Baby Shower Wishes In Hindi

baby shower wishes in hindi
Baby Shower Wishes In Hindi: Bringing New Life Into The World Is One Of The Most Special Occasions In Our Lives. And It Is So Worth Celebrating! So, When That Soon-to-be New Mom In Your Life Invites You To Her Baby Shower Celebration, You Will Want To Be Sure To Bring A Wonderful Gift Along With A Thoughtfully Written Baby Shower Wish. Baby Shower Warm Wishes In Hindi, Baby Shower Wishes Quotes In Hindi, Baby Shower Messages In Hindi, Baby Shower Quotes In Hindi
आपके घर नया मेहमान आने की ख़ुशी से आप सभी को बहोत बहोत शुभकामनाएं।


Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 202 Times Today
आपके परिवार में आने वाले,
नए मेहमान से मिलने के लिए,
हम बहुत आतुर हुए है,
आपकी प्रसूति सुरक्षित हो,
हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।

नया मेहमान आपके यहाँ आएगा,
और आपका घर ख़ुशी से झूम उठेगा,
उस नए मेहमान के आने से,
हम सबका दिल भी खुशी से खिल उठेगा।

“आपके परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए आप दोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 139 Times Today
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आप दोनों के लिए कितने ख़ुशी का दिन है,
आप के बच्चे का आगमन
इस दुनिया में बड़े अच्छे से हो,
यही चाहता हमारा दिल है।

आपको गर्भवती होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं,
आने वाले छोटे से और नन्हे से,
मेहमान को भी बहुत सारी शुभकामनाएं।

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 168 Times Today
सैर सपाटे बंद हुए हैं
केयरफुल होने का समय
उस नन्हे मेहमान के आगमन पे
होगा जी तुमको विस्मय

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 326 Times Today
है मुस्कान लबों पे तुम्हारे
दिल खुशियों का गुलदस्ता
आयेगा नन्हा मेहमान आपका
जो बनाएगा हँसता हँसता

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 123 Times Today
मोम तुम बनने वाली हो
बनेगे पति तुम्हारे डैडी
खुशियां के इस शावर संग
हो जाओ जल्दी से रेडी

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 306 Times Today
घर-आंगन में,
सजाए हमने सितारे,
कुछ ही दिनों छा जाएंगी बहारें।
एक फरिश्ता आने वाला है,
भाभी की गोद सजाने वाला है।नन्हें कदमों से वो चल कर आएगा,
बुआ-बुआ कहता इठलायेगा।
छम-छम कर वो जब घर में दौड़ेगा,
उसकी रौनक से घर सारा चमकेगा।उसके ही इंतजार में,
सब महफिल सजाए बैठे हैं,
बहारों के दामन भाभी को उड़ाए बैठे है।

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 97 Times Today
घर में नए मेहमान की,
होने वाली है एंट्री,
नानी मां हो रही हैं सेंटी।रोता हुआ वो,
इस घर में आएगा,
घर वालों को फिर,
जमकर हंसाएगा।बहन का सपना,
अब सच होने वाला है,
आसमान का चांद,
खुद उतर कर आने वाला है।

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 308 Times Today
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नया मेहमान,
आने वाला है,
घर-आंगन,
फिर सजने वाला है।
वो होगा मतवाला,
बिलकुल मामा जैसा,
उसके स्वागत में,
देखो तो पूरा गांव आया है।
रेशम जैसा होगा उसका हर अंग,
बनकर राजकुमार,
वो सब पर छाने वाला है।
इंतजार में बैठे हैं सब,
अब बस वो आने वाला है।

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 76 Times Today
घड़ी यह सुहानी है आई,
मेरी मामी की है गोद भराई,
बनारस की साड़ी आज के लिए मंगाई।
मामा से सब मांग रहे हैं गिफ्ट,
हम भी मांगे उनसे लल्ला के लिए स्विफ्ट।लाडला होगा वो भांजी का देख लेना,
सुंदर-सा मुख होगा उसका सचिन जैसा जान लेना।
बड़ा बनकर करेगा देश का नाम रोशन,
मेरा भांजा बनेगा हृतिक रोशन।

Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 320 Times Today

Total Files (16) Page 1 of 2

All Category's (164)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z ALL
Hug Day (8) Promise Day (16) Teddy Day (15) Chocolate Day (15) Quotes By Aretha Franklin (10) Mahabharata Quotes (27) Happy Journey Wishes (25) Happy Birthday Wishes For Friend (20) Ganesh Chaturthi Wishes (10) Yoga Quotes (15)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tag: Baby Shower Wishes In Hindi, Baby Shower Warm Wishes In Hindi, Baby Shower Wishes Quotes In Hindi, Baby Shower Messages In Hindi, Baby Shower Quotes In Hindi, Baby Shower Shayari In Hindi, Godh Bharai Wishes In Hindi, Godh Bharai Quotes,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT