Sad Shayari

आज की रात... जो मेरी तरह तन्हा है,
मैं किसी तरह गुजारूँगा चला जाऊंगा,
तुम परेशाँ न हो बाब-ए-करम-वा न करो,
और कुछ देर पुकारूंगा चला जाऊंगा।
मैं किसी तरह गुजारूँगा चला जाऊंगा,
तुम परेशाँ न हो बाब-ए-करम-वा न करो,
और कुछ देर पुकारूंगा चला जाऊंगा।
Sad Shayari
Shared 165 Times Today
तन्हाईयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया।
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया।
Sad Shayari
Shared 248 Times Today
ADVERTISEMENT
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर।
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर।
Sad Shayari
Shared 123 Times Today
दस्त-ए-तक़दीर से हर शख्स ने हिस्सा पाया,
मेरे हिस्से में तेरे साथ की हसरत आई।
मेरे हिस्से में तेरे साथ की हसरत आई।
Sad Shayari
Shared 274 Times Today
हँसी यूँ ही नहीं आई है इस ख़ामोश चेहरे पर,
कई ज़ख्मों को सीने में दफ़न कर दिया हमने।
कई ज़ख्मों को सीने में दफ़न कर दिया हमने।
Sad Shayari
Shared 343 Times Today
कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।
Sad Shayari
Shared 179 Times Today
करना ही तंज़ है तो हँसने का क्या तकल्लुफ,
क्यूँ ज़हर दे रहे हो मोहब्बत मिला-मिला कर।
क्यूँ ज़हर दे रहे हो मोहब्बत मिला-मिला कर।
Sad Shayari
Shared 211 Times Today
भूले हैं रफ्ता-रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए।
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए।
Sad Shayari
Shared 88 Times Today
ADVERTISEMENT
Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Emotional Sad Shayari, Sad Love Shayari, Sad Shayri Hindi, Sad Sher, Asad Sayri , Hindi Sad Hindi Shayari, New Sad Shayari In Hindi, Do Line Sad Shayari,
Sad Shayari
Shared 205 Times Today