Baby Shower Wishes

baby shower wishes
Baby Shower Wishes: A Baby Shower Serves As A Pleasant Diversion From All The Craziness And A Fun Time For The Guest Of Honor To Show Off Her Ever Adorable Baby Bump. Baby Shower Wishes, Baby Shower Warm Wishes, Baby Shower Wishes For WhatsApp, Baby Shower Wishes In English, Baby Shower Wishes, Baby Shower Blessings, Baby Shower Messages, Baby Shower Congratulations Messages.
आपके घर नया मेहमान आने की ख़ुशी से आप सभी को बहोत बहोत शुभकामनाएं।


Baby Shower Wishes
Shared 255 Times Today
आपके परिवार में आने वाले,
नए मेहमान से मिलने के लिए,
हम बहुत आतुर हुए है,
आपकी प्रसूति सुरक्षित हो,
हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।

नया मेहमान आपके यहाँ आएगा,
और आपका घर ख़ुशी से झूम उठेगा,
उस नए मेहमान के आने से,
हम सबका दिल भी खुशी से खिल उठेगा।

“आपके परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए आप दोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

Baby Shower Wishes
Shared 169 Times Today
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आप दोनों के लिए कितने ख़ुशी का दिन है,
आप के बच्चे का आगमन
इस दुनिया में बड़े अच्छे से हो,
यही चाहता हमारा दिल है।

आपको गर्भवती होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं,
आने वाले छोटे से और नन्हे से,
मेहमान को भी बहुत सारी शुभकामनाएं।

Baby Shower Wishes
Shared 64 Times Today
सैर सपाटे बंद हुए हैं
केयरफुल होने का समय
उस नन्हे मेहमान के आगमन पे
होगा जी तुमको विस्मय

Baby Shower Wishes
Shared 185 Times Today
है मुस्कान लबों पे तुम्हारे
दिल खुशियों का गुलदस्ता
आयेगा नन्हा मेहमान आपका
जो बनाएगा हँसता हँसता

Baby Shower Wishes
Shared 227 Times Today
मोम तुम बनने वाली हो
बनेगे पति तुम्हारे डैडी
खुशियां के इस शावर संग
हो जाओ जल्दी से रेडी

Baby Shower Wishes
Shared 349 Times Today
घर-आंगन में,
सजाए हमने सितारे,
कुछ ही दिनों छा जाएंगी बहारें।
एक फरिश्ता आने वाला है,
भाभी की गोद सजाने वाला है।नन्हें कदमों से वो चल कर आएगा,
बुआ-बुआ कहता इठलायेगा।
छम-छम कर वो जब घर में दौड़ेगा,
उसकी रौनक से घर सारा चमकेगा।उसके ही इंतजार में,
सब महफिल सजाए बैठे हैं,
बहारों के दामन भाभी को उड़ाए बैठे है।

Baby Shower Wishes
Shared 60 Times Today
घर में नए मेहमान की,
होने वाली है एंट्री,
नानी मां हो रही हैं सेंटी।रोता हुआ वो,
इस घर में आएगा,
घर वालों को फिर,
जमकर हंसाएगा।बहन का सपना,
अब सच होने वाला है,
आसमान का चांद,
खुद उतर कर आने वाला है।

Baby Shower Wishes
Shared 78 Times Today
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नया मेहमान,
आने वाला है,
घर-आंगन,
फिर सजने वाला है।
वो होगा मतवाला,
बिलकुल मामा जैसा,
उसके स्वागत में,
देखो तो पूरा गांव आया है।
रेशम जैसा होगा उसका हर अंग,
बनकर राजकुमार,
वो सब पर छाने वाला है।
इंतजार में बैठे हैं सब,
अब बस वो आने वाला है।

Baby Shower Wishes
Shared 102 Times Today
घड़ी यह सुहानी है आई,
मेरी मामी की है गोद भराई,
बनारस की साड़ी आज के लिए मंगाई।
मामा से सब मांग रहे हैं गिफ्ट,
हम भी मांगे उनसे लल्ला के लिए स्विफ्ट।लाडला होगा वो भांजी का देख लेना,
सुंदर-सा मुख होगा उसका सचिन जैसा जान लेना।
बड़ा बनकर करेगा देश का नाम रोशन,
मेरा भांजा बनेगा हृतिक रोशन।

Baby Shower Wishes
Shared 85 Times Today

Total Files (24) Page 1 of 3

All Category's (164)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z ALL
Hug Day (8) Promise Day (16) Teddy Day (15) Chocolate Day (15) Quotes By Aretha Franklin (10) Mahabharata Quotes (27) Baby Shower Wishes In Hindi (16) Onam Wishes In Malayalam (16) Quotes By Johnny Depp (20) Diwali Wishes In Hindi (13)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tag: Baby Shower Wishes, Baby Shower Warm Wishes, Baby Shower Wishes For WhatsApp, Baby Shower Wishes In English, Baby Shower Wishes, Baby Shower Blessings, Baby Shower Messages, Baby Shower Congratulations Messages, Baby Shower Greetings, Baby Shower Quotes,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT