Hindi Shayari

मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया.
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया.
Hindi Shayari
Shared 304 Times Today
ADVERTISEMENT
जाने कब मिलोगे?
इस आस में हूँ।
तेरे संग एक हसीं शाम
की तलाश में हूँ।
इस आस में हूँ।
तेरे संग एक हसीं शाम
की तलाश में हूँ।
Hindi Shayari
Shared 343 Times Today
जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी।
पर जब से तुम्हें देखा है,
एक ही ख्वाहिश है- “तुम”।
पर जब से तुम्हें देखा है,
एक ही ख्वाहिश है- “तुम”।
Hindi Shayari
Shared 317 Times Today
इंसान जिंदगी में सिर्फ,
एक बार ही मोहब्बत करता है।
बाकी की मोहब्बत वो,
पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।
एक बार ही मोहब्बत करता है।
बाकी की मोहब्बत वो,
पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।
Hindi Shayari
Shared 231 Times Today
इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन,
उसका दिमाग होता है।
पकड़-पकड़ कर लाता है,
उन लम्हों को।
जो तकलीफ देते हैं।
उसका दिमाग होता है।
पकड़-पकड़ कर लाता है,
उन लम्हों को।
जो तकलीफ देते हैं।
Hindi Shayari
Shared 98 Times Today
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैं,
और बहुत कमजोर भी।
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते हैं।
और कमजोर इतने कि ,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते।
और बहुत कमजोर भी।
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते हैं।
और कमजोर इतने कि ,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते।

Hindi Shayari
Shared 172 Times Today
मेरी हर सांस में तू है।
मेरी हर खुशी तू है।
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है।
मेरी हर खुशी तू है।
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है।
Hindi Shayari
Shared 150 Times Today
ADVERTISEMENT
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं।
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा,
पर छोड़ेगा नहीं।
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा,
पर छोड़ेगा नहीं।
Hindi Shayari
Shared 200 Times Today