New Updated Status
50 व्या वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा. आम्ही आशा करतो की तुमचे पुढचे सगळे दिवस आनंदी व उत्साहाने भरलेले राहोत.
50th Birthday Wishes In Marathi
Shared 157 Times Today
आयुष्यात कुठलाही प्रसंग आला तरी त्याला हसतमुखाने सामोरे जाणे सोपे नाही. आयुष्याची 50 वर्षे आनंदात व उत्साहात व्यतीत केल्याबद्दल तुम्हाला अनेक शुभेच्छा. तुमच्या पुढील आयुष्यात आनंदाची भर पडत राहो हीच शुभेच्छा!
Happy 50th Birthday…
Happy 50th Birthday…
50th Birthday Wishes In Marathi
Shared 291 Times Today
ADVERTISEMENT
आपके परिवार में आने वाले,
नए मेहमान से मिलने के लिए,
हम बहुत आतुर हुए है,
आपकी प्रसूति सुरक्षित हो,
हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।
नया मेहमान आपके यहाँ आएगा,
और आपका घर ख़ुशी से झूम उठेगा,
उस नए मेहमान के आने से,
हम सबका दिल भी खुशी से खिल उठेगा।
“आपके परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए आप दोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
नए मेहमान से मिलने के लिए,
हम बहुत आतुर हुए है,
आपकी प्रसूति सुरक्षित हो,
हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।
नया मेहमान आपके यहाँ आएगा,
और आपका घर ख़ुशी से झूम उठेगा,
उस नए मेहमान के आने से,
हम सबका दिल भी खुशी से खिल उठेगा।
“आपके परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए आप दोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 57 Times Today
आप दोनों के लिए कितने ख़ुशी का दिन है,
आप के बच्चे का आगमन
इस दुनिया में बड़े अच्छे से हो,
यही चाहता हमारा दिल है।
आपको गर्भवती होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं,
आने वाले छोटे से और नन्हे से,
मेहमान को भी बहुत सारी शुभकामनाएं।
आप के बच्चे का आगमन
इस दुनिया में बड़े अच्छे से हो,
यही चाहता हमारा दिल है।
आपको गर्भवती होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं,
आने वाले छोटे से और नन्हे से,
मेहमान को भी बहुत सारी शुभकामनाएं।
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 112 Times Today
सैर सपाटे बंद हुए हैं
केयरफुल होने का समय
उस नन्हे मेहमान के आगमन पे
होगा जी तुमको विस्मय
केयरफुल होने का समय
उस नन्हे मेहमान के आगमन पे
होगा जी तुमको विस्मय
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 338 Times Today
है मुस्कान लबों पे तुम्हारे
दिल खुशियों का गुलदस्ता
आयेगा नन्हा मेहमान आपका
जो बनाएगा हँसता हँसता
दिल खुशियों का गुलदस्ता
आयेगा नन्हा मेहमान आपका
जो बनाएगा हँसता हँसता
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 281 Times Today
मोम तुम बनने वाली हो
बनेगे पति तुम्हारे डैडी
खुशियां के इस शावर संग
हो जाओ जल्दी से रेडी
बनेगे पति तुम्हारे डैडी
खुशियां के इस शावर संग
हो जाओ जल्दी से रेडी
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 164 Times Today
घर-आंगन में,
सजाए हमने सितारे,
कुछ ही दिनों छा जाएंगी बहारें।
एक फरिश्ता आने वाला है,
भाभी की गोद सजाने वाला है।नन्हें कदमों से वो चल कर आएगा,
बुआ-बुआ कहता इठलायेगा।
छम-छम कर वो जब घर में दौड़ेगा,
उसकी रौनक से घर सारा चमकेगा।उसके ही इंतजार में,
सब महफिल सजाए बैठे हैं,
बहारों के दामन भाभी को उड़ाए बैठे है।
सजाए हमने सितारे,
कुछ ही दिनों छा जाएंगी बहारें।
एक फरिश्ता आने वाला है,
भाभी की गोद सजाने वाला है।नन्हें कदमों से वो चल कर आएगा,
बुआ-बुआ कहता इठलायेगा।
छम-छम कर वो जब घर में दौड़ेगा,
उसकी रौनक से घर सारा चमकेगा।उसके ही इंतजार में,
सब महफिल सजाए बैठे हैं,
बहारों के दामन भाभी को उड़ाए बैठे है।
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 194 Times Today
ADVERTISEMENT
घर में नए मेहमान की,
होने वाली है एंट्री,
नानी मां हो रही हैं सेंटी।रोता हुआ वो,
इस घर में आएगा,
घर वालों को फिर,
जमकर हंसाएगा।बहन का सपना,
अब सच होने वाला है,
आसमान का चांद,
खुद उतर कर आने वाला है।
होने वाली है एंट्री,
नानी मां हो रही हैं सेंटी।रोता हुआ वो,
इस घर में आएगा,
घर वालों को फिर,
जमकर हंसाएगा।बहन का सपना,
अब सच होने वाला है,
आसमान का चांद,
खुद उतर कर आने वाला है।
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 220 Times Today
नया मेहमान,
आने वाला है,
घर-आंगन,
फिर सजने वाला है।
वो होगा मतवाला,
बिलकुल मामा जैसा,
उसके स्वागत में,
देखो तो पूरा गांव आया है।
रेशम जैसा होगा उसका हर अंग,
बनकर राजकुमार,
वो सब पर छाने वाला है।
इंतजार में बैठे हैं सब,
अब बस वो आने वाला है।
आने वाला है,
घर-आंगन,
फिर सजने वाला है।
वो होगा मतवाला,
बिलकुल मामा जैसा,
उसके स्वागत में,
देखो तो पूरा गांव आया है।
रेशम जैसा होगा उसका हर अंग,
बनकर राजकुमार,
वो सब पर छाने वाला है।
इंतजार में बैठे हैं सब,
अब बस वो आने वाला है।
Baby Shower Wishes In Hindi
Shared 350 Times Today