New Updated Status
इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।
Sad Shayari
Shared 105 Times Today
कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।
Sad Shayari
Shared 205 Times Today
ADVERTISEMENT
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता ही नहीं।
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता ही नहीं।
Sad Shayari
Shared 214 Times Today
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।
Sad Shayari
Shared 314 Times Today
रुसवा कर के निकला तेरे शहर वालों ने मगर,
तू अब भी यही सोंच, मैं तुझे छोड़ आया।
तू अब भी यही सोंच, मैं तुझे छोड़ आया।
Sad Shayari
Shared 255 Times Today
एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
Sad Shayari
Shared 343 Times Today
तलाश उसकी करो जो किसी के पास न हो,
भुला दो उसे जिस पर विश्वास न हो,
हम तो अपने ग़मों पर भी हँस पड़ते हैं,
वो इसलिए कि सामने वाला उदास न हो।
भुला दो उसे जिस पर विश्वास न हो,
हम तो अपने ग़मों पर भी हँस पड़ते हैं,
वो इसलिए कि सामने वाला उदास न हो।
Sad Shayari
Shared 221 Times Today
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
Sad Shayari
Shared 321 Times Today
ADVERTISEMENT
मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये,
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं।
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं।
Sad Shayari
Shared 317 Times Today
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।
Sad Shayari
Shared 202 Times Today